इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जिस युवा खिलाड़ियों को देश-विदेश दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सिखने को मिलता हैं. इसके अलावा आईपीएल से प्लेयर्स को मोटी कमाई भी होती है. आज इस लेख में हम आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम के सबसे युवा खिलाडी के बारे में जानेगे.
1) राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल
अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. बाए हाथ के स्टार बल्लेबाज यशस्वी की उम्र सिर्फ 18 वर्ष हैं और उन्हें राजस्थान की टीम ने 2.4 करोड़ में ख़रीदा था.
2) सनराइजर्स हैदराबाद- अब्दुल समद
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले 18 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अब्दुल समद हैदराबाद की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्हें नीलामी में 20 लाख में रूपए में ख़रीदा गया था.
3) किंग्स इलेवन पंजाब- रवि बिश्नोई
किंग्स इलेवन पंजाब के सबसे युवा खिलाड़ी, रवि बिश्नोई की उम्र यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के मुकाबले आधे से भी कम है. 19 वर्षीय लेग स्पिनर को 2020 के अंडर-19 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 2019 की आईपीएल नीलामी में 2 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया था.
4) मुंबई इंडियंस- अनुकूल रॉय
21 वर्षीय झारखंड के खिलाड़ी अनुकुल रॉय मुंबई इंडियंस के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. बेहद कम फैन्स के जानते होंगे कि रॉय को ‘समस्तीपुर के रवींद्र जडेजा’ के नाम से भी जाना जाता हैं. रॉय को नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रूपए में ख़रीदा गया था.
5) दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ
20 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल की टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. इस स्टार खिलाड़ी दिल्ली ने 2018 की नीलामी में 1.2 करोड़ में ख़रीदा था, तब से वह दिल्ली टीम का हिस्सा हैं.
6) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिकल
बेंगलुरु की आईपीएल टीम के सबसे युवा खिलाड़ी 20 वर्षीय लोकल बॉय देवदत्त पडिकल हैं. अपने पहले आईपीएल अभियान में, वह ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. पडिकल को आरसीबी टीम ने 20 लाख में ख़रीदा था.
7) चेन्नई सुपर किंग्स- सैम करन
22 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को CSK ने 2019 की नीलामी में अपने टीम में शामिल किया था. वह तीन बार की आईपीएल चैंपियन टीम में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. करन के बड़े हिटिंग कौशल सीएसके के लिए उनके बल्लेबाजी क्रम को कम कर सकते हैं.
8) कोलकाता नाईट राइडर्स- कमलेश नागरकोटी
20 वर्षीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी केकेआर के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वह केकेआर टीम में आईपीएल 2020 के सबसे महंगे गेंदबाज पैट कमिंस का साथ देते हुए दिखाई देंगे. केकेआर ने इस युवा स्टार को 3.2 करोड़ में खरीदा था.