कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में राशन सामग्री की होम डिलीवरी | अब बिग बाजार को किया अधिकृत, बेहतर होगी राशन सामग्री की होम डिलीवरी

Home Delivery in Curfew Area in Udaipur
Home Delivery in Curfew Area in Udaipur

उदयपुर, 15 मई/कोरोना महामारी के दौरान शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में रिलायंस स्टोर के बाद अब बिग बाजार को भी राशन सामग्री की होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि बिग बाजार के मैनेजर ने भी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री की होम डिलीवरी करने की मंशा जाहिर की है। इस संबंध में शहर में बिग बाजार के दो स्टोर यथा सुखाडिया सर्कल एवं सेलिब्रेशन मॉल द्वारा भी आवंटित कर्फ्यूग्रस्त थाना क्षेत्रवार डिलीवरी की व्यवस्था प्रारंभी की जा रही है।
निर्धारित व्यवस्था के तहत धानमण्डी, सूरजपोल, घंटाघर व अंबामाता थाना क्षेत्र में सुखाडि़या सर्कल स्थित स्टोर द्वारा तथा प्रतापनगर, सुखेर व भूपालपुरा थाना क्षेत्र के लिए सेलिब्रेशन मॉल स्थित स्टोर द्वारा राशन सामग्री की होम डिलीवरी की जाएगी।

20 कार्मिक करेंगे होम डिलीवरी:
डीएसओ ककवानी ने बताया कि दोनों स्टोर में 10-10 डिलीवरी बॉय रखे हैं, जो उपभोक्ताओं द्वारा व्हॉट्अप एवं फोन से प्राप्त बुकिंग सामग्री को डोर स्टेप डिलीवरी करंेगें। इस हेतु प्रत्येक स्टोर से 5-5 नम्बर जारी किये है। बुकिंग का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

इन नंबरों पर होगी बुकिंग:
ककवानी ने बताया कि सुखाडिया सर्कल स्टोर के लिए व्हॉट्सअप से मोबाईल नंबर 8854935063, 9001477182 व 9784400502, कस्टमर केयर नंबर 7878633084 व फोन से 0294-2426756 नंबर पर बुकिंग की जा सकती है।
इसी प्रकार सेलिब्रेशन मॉल स्थित स्टोर पर व्हॉट्सअप के जरिए मोबाईल नंबर 6375038734, 6396484847 व 9413171628, कस्टमर केयर नंबर 7982860776 व फोन नंबर 0294-3041344 पर बुंकिग कर सकते है। आर्डर लेने के पश्चात् आर्डर को 24 घण्टे के अन्तराल में कस्टमर को सामग्री पहुंचायी जाएगी।

कस्टमर केयर नंबर पर नहीं होगी बुकिंग
कस्टमर केयर पर सामग्री बुकिंग नहीं होगी। सामग्री की समय पर आपूर्ति न होने पर बिग बाजार के कस्टमर केयर से बात की जा सकती है।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post
No Maha Curfew in Udaipur

नहीं लगेगा उदयपुर शहर में महा कर्फ्यू – अफवाहों पर ध्यान न दे  

Next Post
200 Trains to Run From 1 June

200 Trains including Mewar Express to run from June 1, Online Bookings Open From 21 May

Related Posts

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, जो आपकी जेब खर्च पर डालेंगे सीधा असर

कोरोना महामारी के बीच कई नये नियम लागू किए गए, जिन्हें कई बार बदला गया। एक अक्टूबर से कई नियम और चीजें बदलने वाली हैं जिसका सीधा असर आप पर होगा। आम आदमी के रोजमर्रा की कई चीजें बदल जाएंगी।
Read More

Age of marriage for girls to be revised soon

After the Independence speech of prime minister where he has hinted that government is looking after revising the age of marriage of girls, which is currently 18. As Prime Minister Narendra modi is receiving letters from girls on the above statement he assured them that decision will be taken soon.
Read More
Total
0
Share