कोलकाता। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत (303 सीटों) के साथ 2019 लोकसभा चुनाव जीत लिया है। ख़ासतौर पर पश्चिम बंगाल के नतीजों ने सबको चौंका दिया है। 2014 के मुकाबले इस बार बीजेपी के आश्चर्यजनक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर एक कविता पोस्ट कर अपना दुख व्यक्त किया है। कविता का शीर्षक है, ‘आई डोन्ट अग्री’ यानी के ‘मैं सहमत नहीं हूं।
हिन्दी, अंग्रेज़ी और बंगाली में लिखी इस कविता में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा है कि वो सांप्रदायिकता और धार्मिक आक्रामकता बेचने पर यकीन नहीं रखती हैं। भले ही उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर था। ममता पीएम और शाह पर बार-बार धर्म के नाम पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाती रही हैं।
उन्होंने लिखा, ‘मैं सांप्रदायिकता के रंग में यकीन नहीं रखती। हर धर्म में आक्रामकता और सहिष्णुता है। मैं बंगाल में उठे विनम्र पुनर्जागरण काल की एक विनम्र सेवक हूं। मैं धार्मिक आक्रामकता बेचने पर यकीन नहीं रखती, मैं इंसानियत के धर्म पर यकीन रखती हूं।