नागपुर में 31 मार्च तक Hard Lockdown; मुंबई में कोरोना पर BMC की नई गाइडलाइंस जारी, कराना होगा एंटीजन टेस्ट, मना करने पर केस दर्ज होगा

महाराष्ट्र सीएम उद्धव के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इधर, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है। पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया था।

महाराष्ट्र सीएम उद्धव के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इधर, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है। पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया था। राज्य के ऊर्जा मंत्री और शहर के अभिभावक मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान किया। शहर में शुक्रवार को 25,681 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं। इधर, मुंबई में कोरोना को लेकर BMC ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

मुंबई में कोरोना पर BMC की नई गाइडलाइंस जारी

कोरोना को लेकर मुंबई में BMC कमिशनर ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं। शनिवार को जारी निर्देशों के मुताबिक..

  • सरकारी ऑफिसों, बाजारों, पर्यटन स्थल, बस स्टॉप्स, फूड स्ट्रीट्स, शॉपिग मॉल्स, रेल्वे स्टेशन पर रैंडम एंटीजन टेस्ट होगा।
  • भीड़भाड़ वाले इलाके में एंटीजन टेस्ट करते वक्त लोगों की सहमति की जरुरत नहीं होगी। अगर, कोई ‌‌व्यक्ति टेस्ट कराने से मना करता है तो उस पर महामारी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
  • शॉपिंग मॉल के बाहर हर दिन कम से कम 400 एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
  • रेल्वे स्टेशन और MSRTC के बस अड्डों पर रोज 1 हजार एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य होगा।
  • शॉपिंग मॉल्स में होने वाले एंटीजन टेस्ट का पैसा टेस्ट करने वाला व्यक्ति देगा, जबकि अन्य जगहों पर टेस्ट का पैसा BMC देगी।
  • मुंबई के कुल 27 बड़े शॉपिंग मॉल्स, 7 बड़े रेल्वे स्टेशन और 4 बड़े बस अड्डों पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा।

CM ने बिना डर के टीका लगवाने को कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद नियमों का पालन करेंगे। राज्य में कोरोना गाइडलाइन्स को भी सख्त कर दिया गया है।

इस महीने धारावी में 62% बढ़े कोरोना मरीज
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मार्च में अब तक कोरोनावायरस के 272 मामले आए हैं, जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे। इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62% बढ़े हैं। BMC के जी-नॉर्थ के सहायक निगम आयुक्त किरण दिघवकर ने कहा कि धारावी में संक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है। हालांकि, उनका कहना है कि वे पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि अब जो मामले आ रहे हैं वे झुग्गी बस्ती के अलग-अलग इलाकों से हैं, न कि किसी एक जगह से। धारावी में अब भी 72 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं। अभी तक इस महामारी की चपेट में आए 4,133 लोगों में से 3,745 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है। यह झुग्गी बस्ती 2.5 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र तक फैली है।

एक दिन में संक्रमण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25,681 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। नए संक्रमितों का यह आंकड़ा बीते 28 नवंबर 2020 के बाद सबसे अधिक है। उस दिन 41,815 मरीज मिले थे। यह संख्या देश में कुल मिले मरीजों का करीब 63% है। महाराष्ट्र में 2.85 लाख कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 लाख 22 हजार 21 पर पहुंच गई है।

कोरोना की नई गाइडलाइन…

  • महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर सभागारों को 31 मार्च तक 50% क्षमता के साथ ही चलाने का निर्देश दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो महामारी खत्म होने तक उन्हें बंद किया जा सकता है।
  • स्वास्थ्य एवं आवश्यक सेवा को छोड़ बाकी निजी कार्यालयों को 50% क्षमता के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है।
  • मॉल या शॉपिंग सेंटर्स में जाने वालों के लिए बीएमसी ने एंटीजन टेस्ट या निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।
  • सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह की अनुमति नहीं है। शादी और संबंधित कार्यक्रम में मेहमानों की संख्या 50 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अगर इन नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो आयोजन स्थल के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा की अनुमति नहीं है।

नागपुर के अलावा महाराष्ट्र के इन शहरों में बढ़ी पाबंदियां

  • नाशिक में शाम 7 से लेकर सुबह 7 बजे तक सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
  • ठाणे में 31 मार्च तक 16 हॉटस्पॉट्स पर लॉकडाउन लगाया गया है।
  • उस्मानाबाद में रात 9 से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है। यहां साप्ताहिक बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
  • पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदियां रहेंगी। शाम के वक्त गार्डन और पार्क बंद रहेंगे। होटल और रेस्त्रां केवल रात 10 बजे तक संचालित हो सकेंगे।
    Via: Dainik Bhaskar & Video Thumbnail: ABP NEWS
Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

कोरोना संक्रमण पर संवाद धर्मगुरूओं, राजनीतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा लापरवाही की तो सख्त कदम उठाएगी सरकार: मुख्यमंत्री

Next Post

राजस्थान के आठ शहरों में रात 10 बजे से बाजार बंद – आठ शहरों में Night Curfew, बाहर के यात्रियों के लिए RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

Related Posts

नवम्बर – दिसम्बर 2020 | राजस्थान में शादियों के लिए निर्धारित नियम (UPDATED)

गाइड लाइन के अनुसार शादियों में मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण भी राजस्थान में बढ़ रहा है। ऐसे में आंकलन के अनुसार जयपुर में होने वाली पांच हजार शादियों में पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे।

जिला प्रशासन चिंता में हैं कि शादियां शामिल होने पर निगरानी कैसे की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन थानावार टीम गठित कर निगरानी की तैयारी कर रहा है।

ये शुभ मुहूर्त हैं शादियों के लिए:
शादी के लिए 7 शुभ मुहूर्त है। इस साल नवंबर महीने में 25, 27 व 30 तारीख के सावे हैं। इसके बाद दिसंबर महीने में कुल 6 सावे हैं। ये सावे 1, 7, 9, 11 दिसंबर को हैं। 11 दिसंबर के अंतिम शुभ मुहूर्त होने के बाद फिर रोक लग जाएगी।

Read More
निजी चिकित्सालय करें सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उपचार -चिकित्सा मंत्री

निजी चिकित्सालय करें सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर उपचार -चिकित्सा मंत्री

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी निजी चिकित्सालयों को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर कोविड संक्रमितों का उपचार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना वायरस से लड़ने में निजी संस्थान अच्छी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन कुछ संस्थान कोविड मरीजों के लिए संवदेनशील नहीं है। सभी निजी चिकित्सालयों को निर्धारित दरों पर उपचार करना अनिवार्य है।
Read More

प्रदेश में गर्मियों में पेयजल प्रबंधन सभी जिलों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए कलक्टर्स को सतत मॉनिटरिंग के निर्देश

राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में गर्मिर्यों में सफल पेयजल प्रबंधन के लिए जिला कलक्टर्स को…
Read More
Total
0
Share