उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी
शुक्रवार को देशभर में स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग (IT) की टीमों ने छापेमारी की। यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी के आरोपों के चलते की गई। छापेमारी के दौरान जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में उत्कर्ष कोचिंग के 19 ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया।
छापेमारी का विवरण
आयकर विभाग ने शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से छापेमारी शुरू की। यह पहली बार हुआ जब विभाग ने सूर्योदय से पहले की बजाय सुबह के समय कार्रवाई की। छापेमारी के समय कई स्थानों पर क्लासेज चल रही थीं। आयकर टीमों के पहुंचने के बाद केंद्रों में अफरा-तफरी मच गई। छात्रों और शिक्षकों को कक्षाओं से बाहर निकाल दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
कार्रवाई के दौरान गतिविधियां
दस्तावेज और उपकरण जब्त:
आयकर विभाग की टीमों ने सभी केंद्रों पर सबसे पहले कर्मचारियों और प्रबंधकों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए। साथ ही, उपलब्ध दस्तावेज, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी नियंत्रण किया गया।
छात्रों से पूछताछ:
प्रवेश लेने वाले छात्रों का विवरण जुटाया गया और उनसे वसूली जाने वाली फीस के बारे में पूछताछ की गई। लेखा पुस्तिकाओं का मिलान किया जा रहा है।
कंपनी निदेशकों की जांच:
उत्कर्ष कोचिंग संचालन करने वाली कंपनी, उत्कर्ष क्लासेस एंड एड्यूटेक प्रा. लि., के निदेशक निर्मल गहलोत, तरुण गहलोत, भंवरी गहलोत, करुणा गहलोत और ओमप्रकाश गहलोत की आयकर रिटर्न (ITR) का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है।
सेंटर्स पर भारी पुलिस बल तैनात:
छापेमारी के दौरान सेंटर्स के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
उत्कर्ष कोचिंग संस्थान की पृष्ठभूमि
2018 में शुरू हुए उत्कर्ष कोचिंग संस्थान के वर्तमान में देशभर में कई केंद्र हैं। जोधपुर में 16, इंदौर, प्रयागराज और जयपुर में एक-एक केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।
छात्रों और स्टाफ में हड़कंप
छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद छात्रों और स्टाफ में हड़कंप मच गया। अचानक पहुंचे आयकर अधिकारियों को देखकर कर्मचारी स्तब्ध रह गए।
जांच की दिशा
आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि उत्कर्ष कोचिंग संस्थान ने फीस में टैक्स चोरी की है। विभाग छात्रों से ली जाने वाली फीस और संस्थान के राजस्व का मिलान कर रहा है। सभी उपलब्ध दस्तावेजों और खातों की बारीकी से जांच की जा रही है।
आयकर अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान छात्रों से पूछताछ के साथ ही संस्थान के निदेशकों की व्यक्तिगत वित्तीय जानकारी का भी विश्लेषण शुरू कर दिया है।
आगे की जांच
इस कार्रवाई के बाद उत्कर्ष कोचिंग संस्थान और उसके निदेशकों के खिलाफ आगे की जांच जारी है। छात्रों और अभिभावकों के बीच इस छापेमारी को लेकर काफी चर्चा है।
***