मुख्यमंत्री द्वारा निजी बसों को मोटर वाहन टैक्स में छूट दिए जाने से सार्वजनिक परिवहन सेवा क्षेत्र को मिलेगी नई संजीवनी

मुख्यमंत्री द्वारा निजी बसों को मोटर वाहन टैक्स में छूट दिए जाने से सार्वजनिक परिवहन सेवा क्षेत्र को मिलेगी नई संजीवनी -परिवहन मंत्री

मुख्यमंत्री द्वारा निजी बसों को मोटर वाहन टैक्स में छूट दिए जाने से सार्वजनिक परिवहन सेवा क्षेत्र को मिलेगी नई संजीवनी -परिवहन मंत्री
जयपुर, 16 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में कोविड-19 के लॉकडाउन के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रेल-मई एवं जून तीनों माह का पूरा मोटर वाहन टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर में भी टैक्स राहतें देने का निर्णय किया गया है। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा निजी बस ऑपरेटर्स के साथ परिवहन भवन में हुई बैठक में इस निर्णय की घोषणा किए जाने के बाद प्रदेशभर में निजी बस ऑपरेटर्स में खुशी की लहर है और सभी यूनियनों ने मौके पर ही चक्का जाम हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर बसों का संचालन प्रारम्भ कर दिया है। 
परिवहन मंत्री श्री खाचरियावास ने निजी बस ऑपरेटर्स के साथ हुई बैठक में कहा कि सरकार किसान, उद्यमी, विद्यार्थी, कर्मचारी, व्यापारी हर वर्ग के साथ खड़ी है। कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों के कारण विभिन्न वर्गों के सामने कई तरह की समस्याएं हैं। निजी बस ऑपरेटर्स को भी इन परिस्थियों के कारण हुए नुकसान से उबरने का समय देना जरूरी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वित्त, परिवहन, गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियोंं के साथ बैठक कर निजी बसों का अप्रेल-मई-जून माह का पूरा टेक्स माफ करने के साथ ही निजी बस ऑपरेटर्स को विशेष कर राहतें भी देने का निर्णय किया है। 
श्री खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में करीब 30 हजार निजी बसें हैं। तीन माह का टेक्स माफ करने अलावा जुलाई में उनको टेक्स में 75 प्रतिशत की राहत दी गई है, यानी केवल 25 प्रतिशत टेक्स ही देना होगा। अगस्त में केवल 50 प्रतिशत टैक्स लगेगा एवं सितम्बर में भी टेक्स में 25 प्रतिशत की छूट रहेगी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सार्वजनिक परिवहन सेवा को नई संजीवनी मिलेगी और वह कोविड के प्रभाव से उबर सकेगी।
श्री खाचरियावास ने कहा कि अन्य कई उद्योग धंधों के साथ ही लॉकडाउन के कारण निजी बस संचालकों के सामने भी संकट आ गया है।  इसी कारण निजी बस ऑपरेटर्स करीब दो सप्ताह से टेक्स में राहत की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान निजी बस ऑपरेटर्स ने सरकार के साथ पूरा सहयोग करते हुए श्रमिक स्पेशल बसों के रूप में सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि निजी बस ऑपरेटर्स की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए भी विभाग गंभीर है। यदि कोई बस ऑपरेटर परिस्थितिवश अपनी आर.सी. सरेण्डर करना चाहता है तो विभाग इसके समाधान का रास्ता निकालेगा। 
राज्य सरकार द्वारा टेक्स छूटों की धोषणा सुनकर सभी निजी बस ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री को धन्यवाद देते हुए तुरन्त चक्का जाम खत्म करने की घोषणा की। बैठक में परिवहन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव श्री रवि जैन, परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी एवं विभिन्न निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

विधानसभा में तैयारियां पूर्ण राज्यसभा के लिए मतदान 19 जून शुक्रवार को

Next Post

Raksha Mantri Shri Rajnath Singh reviews Ladakh Border situation with CDS, three Services Chiefs

Related Posts

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस: ‘1991 का पूजा कानून नहीं होगा लागू’, हिंदू पक्ष के हक में फैसला

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद श्रृंगार गौरी परिसर में पूजा अर्चना की अनुमति देने से जुड़े मुकदमे की पोषणीयता…
Read More
National Road Safety Month from January 18 to February 17, Transport Minister will inaugurate on January 18 Road Safety - Survival

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक परिवहन मंत्री करेंगे 18 जनवरी को शुभारंभ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक किया जायेगा। परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना 18 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जवाहर सर्किल जयपुर से सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।
Read More
Total
0
Share