वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस: आत्म निर्भर भारत 3.0 का एलान,दूसरे राहत पैकेज में 2.65 लाख करोड़ का एलान

  • आत्म निर्भर भारत 3.0 का एलान
  • नए रोजगार के लिए योजना का एलान
  • PM रोजगार प्रोत्साहन योजना लांच
  • 15 हजार से कम वेतन वालों को लाभ होगा
  • कोरोना काल में निकाले गए कर्मचारियों को लाभ होगा
  • 1 ऑक्टोबर 2020 से रोजगार पाने वालों को लाभ होगा
  • 8.9/ मूडीज ने GDP अनुमान
  • देश में निवेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
  • भारतीय अर्थ व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है
  • ऑक्टोबर-दिसम्बर तिमाही में अर्थ व्यवस्था बेहतर होगी
  • शेयर बाजार में लगातार तेजी दर्ज की गई
  • मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर में सुधार हो रहा हैं
  • विदेशी मुद्रा भंडार उच्च स्तर पर हैं
  • सालाना आधार पर विदेशी निवेश 13°% बढ़ा
  • ऑक्टोबर में GST संग्रह 10% प्रतिशत बढ़ा
  • देश में बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी
  • अब तक 1.57 लाख किसान क्रेडिट कॉर्ड बांटे गए
  • किसानों के लिए मत्स्य सम्पदा योजना से लाभ
  • PM स्वनिधि योजना 28 राज्यों में लागू हुई
  • पलायन करने वाले मजदूरों के लिए खास तरह के पोर्टल
  • गरीबों के लिए खाद्य सुरक्षा योजना पर जोर
  • गरीबों को मुफ्त राशन की सुविधा
  • 63 लाख MSME को मिला कर्ज
  • ECLGS स्कीम का समय 31 मार्च तक बढ़ाया गया
  • संगठित क्षेत्र के 95 % कर्मचारियों को फायदा
  • स्ट्रेस सेक्टर के लिए क्रेडिट गारंटी स्पोर्ट
  • 26 सेक्टर के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम
  • 10 नए सेक्टर्स के लिए PLI स्कीम का एलान
  • PLI स्कीम के तहत 1.40 लाख करोड़ का इंसेटिव
  • मोबाइल मेन्युफेक्चरिंग 40.999 करोड़ की PLI
  • अर्बन आवास योजना के तहत 18000 करोड़
  • PMAY में अधूरे प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
  • PMAY के तहत 18 लाख नए घर बनेंगे
  • PMAY के तहत 78 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद131 लाख टन सीमेंट
  • कन्सन्ट्रेशन, इंफ्रा को ज्यादा पूंजी दी जाएगी
  • SWAMIH के तहत 135 आवास योजना के पूरा होने की सम्भवना
  • किसानों के लिए फर्टिलाइजर सब्सिडी का एलान
  • फर्टिलाइजर सब्सिडी पर 65000 करोड़
  • फर्टिलाइजर सब्सिडी योजना से 14 करोड़ किसानों को फायदा
  • 116 जिलों में PMGKRY योजना
  • PMGKRY में 37.543 करोड़ ₹ अब तक खर्च
  • PMGKRY के लिए अतिरिक्त 10 हजार करोड़ का प्रावधान
  • EXIM BANK को 3 हजार करोड़ की क्रेडिट लाइन
  • इंडस्ट्रीज के प्रोत्साहन के लिए 10.200 करोड़
  • घरेलू डिफेंस उपकरणों को बढ़ावा देंगे
  • इंडियन कोविड वैक्सीन के शोध एंव विकास के लिए 900 करोड़ का प्रावधान
  • दूसरे राहत पैकेज में 2.65 लाख करोड़ का एलान
  • अब तक कुल 29, 9 लाख करोड़ के पैकेज का एलान
Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

पंचायत चुनाव क्षेत्रों में तीन दिनों के लिए सूखा दिवस घोषित

Next Post
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर ने गोविन्द देव जी मन्दिर से की मास्क वितरण एवं सफाई की शुरूआत

कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर ने गोविन्द देव जी मन्दिर से की मास्क वितरण एवं सफाई की शुरूआत

Related Posts
Total
0
Share