कोरोना वाइरस एक बीमारी की तरह ज़िंदगी में आया और बीमारी से काल बन गया। एक ऐसा काल जो आने वाले कल के लिए एक दर्द के साथ एक सीख छोड़ कर जाएगा। यूँ तो इस दौर में अनगिनत घटनायें ऐसी हुई होंगी जो आप और हम अगली पीढ़ी को दशकों तक सुनाएँगे लेकिन शब्दों से आगे रहेंगी तस्वीरें, जो 2020 को शब्दों से कई गुना ज़्यादा बायाँ करेंगी। ऐसी ही कुछ तस्वीरें ली गयी है उदयपुर के फ़ोटो जर्नलिस्ट राहुल सोनी द्वारा, इन तस्वीरों को देखिए और अपनी प्रतिक्रिया नीचे कॉमेंट सेक्शन में बताइए।
आप अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दे और अपने मित्रों के साथ शहर की यह कुछ अनदेखी तस्वीरें संझा करे।
ye mera udaipur kuch din ke liye hi soona hua hai wapas khuahiyon ke aane ke intzaar hai
Right
Thanks yash bhai