पंचायत आम चुनाव-2020 जिला कलक्टर ने लिया मतदान दलों के रवानगी स्थल का जायजा

पंचायत आम चुनाव-2020जिला कलक्टर ने लिया मतदान दलों के रवानगी स्थल का जायजा
जयपुर, 23 सितम्बर। पंचायती राज चुनाव 2020 के प्रथम चरण में रविवार को आंधी, किशनगढ रेनवाल एवं फांगी पंचायत समिति की कुल 70 ग्राम पंचायतों में पंच सरपंच के निर्वाचन के लिए 361 मतदान दल रवाना होगें।

इस सम्बंध में बुधवार को निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने भवानी निकेतन महाविद्यालय का दौरा कर चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण  किया। श्री नेहरा ने मतदान दलों की रवानगी संबंधी समस्त व्यवस्थाओं यथा रसद, यातायात, पेयजल एवं सफाई एवं चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में मेडिकल टीम की व्यवस्था, रूट चार्ट, कंट्रोल रूम, भोजन व्यवस्था प्रकोष्ठ, टेंट व्यवस्था, कंट्रोल रूम, मतदान दलों की बैठक व्यवस्था एवं प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

 उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने जिला कलक्टर को मतदान दलों की रवानगी संबंधी सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री नेहरा ने कहा कि सभी व्यवस्थायें समयबद्ध होनी चाहिए। सभी कार्मिक समय पर उपस्थित हो एवं निष्पक्ष तरीके से अपने कार्य करें। अव्यवस्था एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह , अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृत्तीय) श्री राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

IMPACT OF COVID-19 ON START-UPS

Next Post

कोविड जनजागरूकता रैली गुरूवार को, जिला कलक्टर हरी झण्डी दिखाकर करेंगे रवाना

Related Posts
Total
0
Share