खेरवाड़ा, कस्बे के एसबीआई एवं पीएनबी शाखा में व्याप्त अव्यवस्थाओं से परेशान ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने खेरवाड़ा के दौरे पर आए सांसद अर्जुन लाल मीणा को अपनी व्यथा बताई तथा बैंकों की कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार कराने की मांग की व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि स्थानीय पीएनबी की शाखा में पिछले 8 दिनों से कभी सर्वर बंद कभी विद्युत आपूर्ति बंद, कभी सिस्टम ठप होने के नाम पर लेनदेन बंद कर दिया जाता है। शुक्रवार को तो कार्य दिवस होने के बावजूद पूरे दिन शाखा पर ताले लटके रहे, 31 मार्च को कार्य दिवस होने के बावजूद बैंक द्वारा बैंक बंद होने का बोर्ड लगाकर ताले लगा दिए गए, बैंक में जारी अव्यवस्थाओं से ग्रामीण व व्यापारी दिन भर चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई उत्तर देने को तैयार नहीं है।
इसी प्रकार कस्बे के सबसे बड़ी एसबीआई बैंक की शाखा के हाल बहुत ज्यादा खराब है बैंक में पासबुक प्रिंटर आए दिन खराब रहता है वही सीडीएम मशीन भी अक्सर बीमार रहती है जिससे ग्राहकों को पासबुक प्रिंटिंग कराने के लिए महीनों चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है बैंक में ग्राहकों को स्टेटमेंट देने से मना कर दिया जाता है बैंक में आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बढ़ते साइबर अपराधों की जानकारी लेने के लिए ग्रामीण बैंक के चक्कर लगाते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता है बैंक में छोटे लेनदेन के लिए तो ग्रामीणों को प्रवेश ही नहीं किया करने दिया जाता है उन्हें बैंक मित्र के पास जाने को मजबूर किया जाता है जहां नकदी जमा कराने हैं व प्राप्त करने पर उन्हें मजबूरन शुल्क देना पड़ता है ग्रामीणों ने मीणा से बैंक कर्मचारियों के व्यवहार की भी शिकायत की तथा बताया कि उन्हें कोई जवाब संतोषप्रद उपलब्ध नहीं कराते हैं मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के पश्चात उच्चाधिकारियों को सारी स्थिति से अवगत कराया तथा उन्हें जमकर लताड़ लगाई मीणा ने कहा कि व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार किया जाना चाहिए। मीणा के साथ इस दौरे में व्यापार महासंघ के पूर्व अध्यक्ष पारस जैन, उपाध्यक्ष विमल कोठारी, अमित कलाल ,प्रमोद अग्रवाल एवं वरिष्ठ नेता बजरंग अग्रवाल आदि साथ थे।