जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ओर्गेनाईजेशन एवं यूसीसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आज गुरूवार शाम राजस्थान स्टेट बजट 2017 एवं जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में जयपुर से प्रसिद्ध वैट व जीएसटी विशेषज्ञ सीए यशस्वी शर्मा ने उपस्थित सदस्यों को राजस्थान स्टेट बजट में नये प्रावधान व जीएसटी के सम्बन्ध में व्यापारियों व उद्योगपतियों को कैसे तैयारी करनी है। शर्मा ने बताया कि जीएसटी 1 जुलाई से लागू होना करीब करीब तय है व उससे पूर्व अगले 4 महिने में आपको किस प्रकार से अपने आप को जीएसटी के लिये तैयार करना है। इस बारे में इस बारे में विस्तृत रूप से बताया।
कार्यक्रम में जीतो वाईस चेयरमेन श्री वीरेन्द्र सिरोया यूसीसीआई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी जीतो मुख्य सचिव श्री राजकुमार फतावत व यूसीसीआई के सचिव श्री जतिन नागौरी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संचालन सीए अभिषेक संचेती ने किया। आभार यूसीसीआई उपाध्यक्ष श्री आशीष छाबड़ा ने जताया। कार्यक्रम में जीतो यूसीसीआई के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में उद्यमी और व्यवसायी उपस्थित थे।