उदयपुर में फिल्मसिटी बनाने हेतु UCCI ने भेजा सरकार को प्रस्ताव
उदयपुर, 23 जुलाई 2020। विगत कई वर्शों से उदयपुरवासियों द्वारा यह मांग उठाई जा रही है कि शहर में फिल्म उद्योग से जुडे पर्यटन को और बढावा देने के लिए फिल्मसिटी बनाई जाए।
ज्ञात हो कि उदयपुर सम्भाग में वर्शभर फिल्मों की षूटिंग तथा फिल्मी हस्तियों का आना-जाना निरंतर चलता रहता है।
यूसीसीआई के अध्यक्ष श्री रमेष कुमार सिंघवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर के स्थानीय मनोरंजन व मीडिया उद्योग से लगभग 3000 लोग जुडे हुए हैं जिनमें स्थानीय कलाकार, अभिनेता, फिल्म निर्माता, कहानी लेखक, निर्देषक, रेडियो प्रोग्रामर, टीवी एंकर, एडिटर, विडियोग्राफर, डिजाईनर, केटरर तथा लाॅजिस्टिक्स सपोर्ट मुहैया कराने वाले षामिल हैं। उदयपुर में लगभग पांच स्थानीय न्यूज चैनल संचालित हैं तथा भविश्य में इनकी संख्या और बढेगी। ऐसे में उदयपुर में फिल्मसिटी का होना अत्यन्त आवष्यक है। इससे न केवल मीडिया चैनल व फिल्म उद्योग से जुडे लोगों को सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी अपितु उदयपुरवासियों में भी टीवी, फिल्म तथा मीडिया उद्योग के प्रति रूचि बढेगी और वे इन क्षेत्रों में उदयपुर में रहते हुए ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
समय के साथ ही उदयपुरवासियों की भी थियेटर, ग्लैमर इवेन्ट्स, फैषन षो और म्युजिकल कन्सर्ट्स के प्रति रूचि बढी है। उदयपुर में आयोजित किए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों के लिए एक अलग प्लेटफार्म की आवष्यकता है। इसके लिए विषेश तरह का आॅडिटोरियम होना चाहिए जिसमें थियेटर तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। साथ ही गांधीनगर अथवा प्रगति मैदान की तर्ज पर एक विषाल प्रदर्षनी स्थल एवं कन्वेनषन सेन्टर की स्थापना की जा सकती है जो कि फिल्मसिटी में ही षामिल हों। ऐसी विषिश्ट व्यवस्था उदयपुर में बढते हुए काॅर्पोरेट कार्यक्रमों तथा डेस्टीनेषन वेडिंग के लिए भी उपयोगी साबित होगी।
उदयपुर सम्भाग में फिल्मांकन करने के लिए मनोरंजन उद्योग के प्रति जो रूचि है उसे देखते हुए हमें पर्यटन के लिए और अधिक सम्भावनाएं तलाषने के प्रयास करने चाहिए। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर यूसीसीआई ने राजस्थान सरकार को एक प्रतिवेदन प्रेशित कर उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना किए जाने की मांग रखी है।
श्री सिंघवी ने बताया कि यूसीसीआई द्वारा राज्य सरकार को भेजे प्रतिवेदन में यह सुझाव भी दिया गया है कि फिल्मसिटी परियोजना का पब्लिक-प्राईवेट-पार्टनरषिप प्रोजेक्ट के तहत क्रियान्वयन किया जाए। यूसीसीआई ने सरकार को यह सुझाव भी दिया है कि इसके लिए एक ‘स्पेषल परपज एनटिटी’ (एस.पी.ई.) बनाकर भूमि का षीघ्र आवन्टन किया जाए ताकि फिल्मसिटी का कार्य षुरू हो सके। प्रतिवेदन की प्रतिलिपियां मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री, कला साहित्य संस्कृति व स्थापत्य कला मंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री सूचना एवं प्रसारण और केन्द्रीय मंत्री कला को भी भेजी गई है।
इस सन्दर्भ में एम. स्क्वायर प्रोडक्षन एण्ड इवेन्ट्स के सीईओ श्री मुकेष माधवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्मसिटी के विकास के लिए उनकी ओर से सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपे गए हैं तथा हाल ही में सरकार की ओर से गोगुन्दा के निकट 526 बीघा भूमि चिन्हित की गई है जिसका सरकार द्वारा आवन्टन किया जाना बाकी है।