उदयपुर, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 के नतीजे

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर कुलदीप सिंह सुवावत विजयी रहे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देव निलोत्पल सोनी को 1158 मतों से हराया। उन्हें 3988 मत प्राप्त हुए जबकि देव सोनी को 2830 मत प्राप्त हुए। 110 ने नोटा का प्रयोग किया। मत निरस्त हुए। केंद्रीय छात्र संघ के मतों की गिनती का काम फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट परिसर में शनिवार सुबह 10 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर शूरवीर सिंह भाणावत के नेतृत्व में शुरू हुआ। इसके साथ ही अन्य महाविद्यालयों के छात्रसंघों की मतगणना संबंधित महाविद्यालयों में की गई। दोपहर 3 बजे तक सभी परिणाम घोषित किए गए। मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए।

उपाध्यक्ष पद पर विष्णु रेबारी 3960 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए उन्हें 4902 मत मिले। उपाध्यक्ष के अन्य दावेदार कांतिलाल मईडा को 647 और प्रियेश मेवाड़ा को 942 मत प्राप्त हुए। 434 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 151 मत निरस्त किए गए।

महासचिव के लिए कपीश जैन निर्वाचित घोषित हुए। उन्हें 5767 मत प्राप्त हुए। इसी पद पर अन्य प्रत्याशियों में शोभा लाल गुर्जर को 865 वोट मिले। 274 ने नोटा का प्रयोग किया जबकि 176 मत निरस्त हुए।

शोध प्रतिनिधि पद पर अनुभव बर्बर 184 मद प्राप्त कर विजयी रहा। कुल 458 मतों में मोतीदान को 133 तथा राजू राम को 135 मत प्राप्त हुए। 2 मत नोटा तथा 4 मत निरस्त हुए।

संयुक्त सचिव पद पर महिमा वैष्णव निर्वाचित हुई उन्हें 4552 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ललित बैरागी को 1983 मत प्राप्त हुए इसमें 352 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।

विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर संजय कुमार वैष्णव 44 वोट से विजयी रहे। उन्हें 273 मत प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक सिंह जैतावत को 229 मत प्राप्त हुए। महासचिव पर
इशान शर्मा 198 से जीते । उपाध्यक्ष पर
हरीश कुमार मेनारिया और संयुक्त सचिव पर साक्षी झाला निर्विरोध निर्वाचित हुई।

वाणिज्य महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर मूमल चुंडावत 76 मतों से विजयी रही। उनको 1010 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अविनाश कुमावत को 934 मत प्राप्त हुए। महासचिव पर हर्षद कुमार 118 मतों से विजय रहे जबकि उपाध्यक्ष के लिए साहिल नागौरी और संयुक्त सचिव के लिए मोहित शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

विज्ञान महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र पालीवाल 172 मतों से विजयी रहे। उन्हें 1295 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी परीक्षित राज शर्मा को 1123 मत मिले। संयुक्त सचिव पर कवीश मीणा 8 मतों से विजय रहे। उपाध्यक्ष पर नवीन कुमार और महासचिव पर वियोना जाट निर्विरोध निर्वाचित हुई।

सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह राठौड़ 473 मतों से विजयी हुए। राठौड़ को 1169 मत प्राप्त हुए। उसके निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण पाल सिंह चौहान को 696 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर रोहित पुरोहित 343 मतों से विजयी रहे।महासचिव पर गोमाराम 418 मतों से और संयुक्त सचिव पर राजरानी जोशी 150 मतों से विजयी रही।

****

Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

Two-Day National Labour Conference Of Labour Ministers And Labour Secretaries Of States/Uts Concludes At Tirupati

Next Post

वल्लभनगर के कानोड़ कॉलेज पर एबीवीपी का कब्जा

Related Posts

25 वर्ष पूरा करने के बाद भी अविवाहित दिव्यांग पुत्र ईसीएचएस सुविधा प्राप्त करने के पात्र

25 वर्ष पूरा करने के बाद भी अविवाहित दिव्यांग पुत्र ईसीएचएस सुविधा प्राप्त करने के पात्र
Read More

प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे स्मारक टेस्ट मैच का कुछ हिस्सा देखा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीस ने आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र…
Read More
Total
0
Share