उदयपुर 3 सितम्बर। शहर के एमबी चिकित्सालय में बुधवार रात को आयड़ निवासी गर्भवती महिला ज्योति पालीवाल पत्नी गिरीराज पालीवाल की प्रसव के पश्चात मौत हो जाने को लेकर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक लव श्रीमाली के नेतृत्व में कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन सौंपा गया और लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की गई और परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग हुई ।
गौरतलब है कि आयड़ में निवासरत ज्योति पालीवाल पत्नी गिरीराज पालीवाल को 28 अगस्त को जनाना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था 30 अगस्त की रात 10:00 बजे सिजेरियन प्रसव करने के बाद उसे एक लड़का हुआ 30 अगस्त को बहुत ज्यादा रक्त स्त्राव होने से विवाहिता की मौत हो गई।परिजनों ने इसे डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया। गुरुवार को मृतका के परिजनों के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कलेक्टर के पास पहुंचे और कार्यवाही की मांग की, कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा ओर जांच अतिशीघ्र करवाने की मांग की।