डिजिटल पद्धति से विद्यार्थियों ने किया ऑनलाइन योगा, कई नए गुर भी सीखे

6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार कोरोना महामारी के बीच लोगों ने घर में रहकर ही योग के गुर सीखे। किसी ने ऑनलाइन तो किसी ने टीवी पर योगा की प्रमुख मुदाएं की। कला आश्रम फाउंडेशन, उदयपुर और इसकी इकाई कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन योग दिवस गोगुन्दा स्थित कला आश्रम परिसर में मनाया गया।
Online Yoga - Kala Ashram Foundation Udaipur

6वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार कोरोना महामारी के बीच लोगों ने घर में रहकर ही योग के गुर सीखे। किसी ने ऑनलाइन तो किसी ने टीवी पर योगा की प्रमुख मुदाएं की। कला आश्रम फाउंडेशन, उदयपुर और इसकी इकाई कला आश्रम आयुर्वेद मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन योग दिवस गोगुन्दा स्थित कला आश्रम परिसर में मनाया गया। जहां सुबह 07.00 बजे से जूम एप ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म के माध्यम से कर्मचारियों औरं विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया गया।

योग दिवस का शुभारंभ  फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री और संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा किया गया। डाॅ. प्रमोद कुमार भातरा द्वारा प्रतिभागियों को ऑनलाइन योगाभ्यास कराया। कार्यक्रम में प्रो. के.वी. रमना, डाॅ. रिकल कैलाश, डाॅ. अनिल, डाॅ. संजय एम. का तकनिकी सहयोग रहा। वर्तमान में कोरोना जनित महामारी के परिपेक्ष्य में केन्द्र सरकार/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों आर सोश्यल डिस्टेंस का पालन करते हुए, समूह एकत्रता पर रोक एवं आवागमन की बाध्यता के कारण इस साल अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन घर पर रहते हुए ही योगा का अभ्यास की संकल्पना के साथ आयोजित किया गया। 

For Whatsapp Forwarding.
Total
0
Shares
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous Post

निजी अस्पतालों के लिए जांच और बेड की दरें तय – कोरोना के ईलाज में अधिक वसूली पर होगी सख्त कार्रवाई — मुख्यमंत्री

Next Post

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में ली बिजली अधिकारियों की बैठक

Related Posts
Total
0
Share